टेम्पु और बाइक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत व दूसरा बुरी तरह घायल

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 04 जुलाई 2022 को
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के समीप चौतरवा गंडक नहर के पास हरहा नदी के समीप हुई टेम्पु और बाइक आमने सामने जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति बूरी तरह घायल हो गए जिन्हे स्थानीय चौतरवा की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो धायलो को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जो रास्ता मे ही एक की मौत हो गई हैं। जबकि दूसरा घायल है। वही मौका देखकर टेम्पु चालक टेम्पु लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है। की चौतरवा से बाइक पर  बैठ कर दोनो व्यक्ति धनहा किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे की अचानक बाइक और टेंपू की आमने सामने दुर्धटना हो गई हैं। बाइक  रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AQ 4171 हौंडा साइन है। चिकित्सक डाक्टर ए, के तिवारी एक को मृत घोषित किया है। जिसकी पहचान बेतिया सुकवा टोला निवासी अशोक पटेल के रुप मे की गई है। वही घायल व्यक्ति की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरोलिया गांव निवासी घुरा पटेल उम्र करीब 60 वर्ष के रूप मे की गई हैं। घायल के गंभीर हालत को देखते हुए बेतिया बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन