किसान सेवा सहकारी समिति में हर खाद आधार कार्ड के साथ करे उपलव्ध - सचिव रविश मिश्रा

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कोहरगड्डी व नेबुआ रायगंज समिति के सचिव रविश मिश्रा ने बताया कि हमारे वहां यूरिया, डीएपी, जिंक सल्फेट, यूरिया नैनो, खाद समिति पर उपलब्ध है। जो क्षेत्रीय किसान को खाद चाहिए वो आधार कार्ड के साथ आकर खाद ले सकते है हर दिन सुबह 8 बजे से खाद वितरित शुरू हो जाता हैं और सचिव मिश्रा ने बताया कि हमारे समिति पर हमेशा खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहता है। और छोटे और मझोले वर्ग के किसानों में खाद वितरित करते है। हर दिन कई दर्जन किसान को खाद वितरित करते है। खाद लेने आये किसान राजकुमार, फागु,रामप्रताप, इंद्रदेव,अशर्फी, हरिलाल, सुग्रीव, जयप्रकाश, श्यामविहारी, रामानन्द आदि किसानों को वितरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन