पत्रकार को अज्ञात नम्बर से मिली जान से मरने की धमकी

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित सदस्यों में रोष
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 27 जुलाई 2022 को बगहा पुलिस जिले के पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त करने के शिवा अब कुछ रहा नही निकम्मी सरकार पत्रकारों पर हो रहे प्रतिदिन हमले और धमकी को लेकर बहरी और लाचार हो गई है। भारतीय संविधान के चौथे अस्तंभ को दीमक लग चुकीy है कही झूठे मुकदमे में फसाया जाता है तो कही अभद्रता से पत्रकारों के साथ सलूक किया जाता है तो कही हत्या भी हो रही है लेकिन प्रसासन कुछ नही कर पाती है। अगर सच्चाई दिखाना गुनाह है तो हम बेशक गुनाह करेंगे किसी मे दम हो तो पत्रकारों को रोक कर दिखाए हम 1 मरेंगे 100 मेरे जैसे जन्म लेंगे लेकिन अपने कलम को दागदार नही करेंगे उक्त बातें पत्रकार म0 मंजर आलम ने कही। बता दें कि पत्रकार के मोबाइल नम्बर पर +916299253757 नम्बर से सुबह 8:45 में फोन आता है तथा धमकी दिया जाता है कि सिवान दबंगो का शहर से महेंद्र सिंह धोनी बोल रहा हूँ। मैं सूटर हूं। इस बात के बारे मे किसी को बताया या अपने अखबार या चैनल में चलाया तो तुम्हारे घर मे घुस कर गोली मार दूंगा। उसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज भी किया गया। जिसके बाद व्हाट्सएप पर भी वायस रेकॉर्डिंग कर पत्रकार के व्हाट्सएप पर भी धमकी दिया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर पत्रकार ने स्थानीय चौतरवा थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। नम्बर की जांच कराई जा रही है जल्द ही अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी। मामले को संज्ञान में लेते हुए नम्बर को ट्रेस किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन