आगामी त्यौहार ईदुल अजहा को देखते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट                  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहा चौकी पर ईदुल अजहा त्यौहार को देखते हुए फ्लैग मार्च क्रांति चौराहा पर एस0 आई0 विनायक यादव हे0 कास्टेबल देवेन्द्र मिश्र, का0 राकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्य,का0 अनिल यादव,का0 मुकेश यादव आदि लोगों द्वारा  बताते चलें किसी भी तरह का शोर शराबा किसी अपराधी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाया गया तो उसको बक्सा नहीं जाऐगा उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन