अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में कुशीनगर जनपद अव्वल स्थान पर

एम. ए. हक
05 जुलाई से 20 जुलाई के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद कुशीनगर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने अवशेष अंत्योदय कार्ड धारकों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लिए जाने हेतु की अपील
कुशीनगर: दिनांक 21 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी  उपमा पांडे द्वारा जनपद स्तर पर सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु अभियान चलाया गया था इस क्रम के दिनांक 05 जुलाई से 20 जुलाई तक जनपद कुशीनगर में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह जनपद के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस क्रम में उन्होनें वैसे अंत्योदय कार्ड धारक लोगों से अपील किया है जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाया जा सका है। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि अवशेष अंत्योदय कार्ड धारक जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड नजदीकी सी एस सी, सरकारी अस्पताल, या इसके लिए बने काउंटर पर बनवा सकते हैं। यहाँ स्वास्थ्य विभाग व संबंधित तहसील कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। विदित हो कि जनपद कुशीनगर में 05 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 103612 अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन