प्रधानमंत्री आवास योजना नही बनवाने पर लाभुको के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 09 जुलाई 2022 को
बगहा एक प्रखंड के चंदरपुर रतवल पंचायत में प्रधामंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनवाने वाले लाभुको की खैर नहीं।इसके लिए प्रखंड कार्यालय बगहा एक ने कड़ा रूप अख्तियार किया है जो लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाव कर घर नही बनवाता है। वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए एक मस्त सरकारी राशि की असूल की जायेगी। तथा लाभुको के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज कराई जाएगी। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक कुमार प्रशांत ने कही।चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल गांव में एक बैठक को संबंधित करते हुए कही। बैठक में आवास सहायक, मुखिया,वार्ड सदस्यो व प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों की संख्या में लाभुक शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने लाभुको को चेताया कि ससमय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं बनवाये। अन्यथा घर नही निमार्ण करने वाले लाभुको के विरुद्ध करवाई तय है।
Comments
Post a Comment