निकाय एमएलसी रतन पाल सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर ब्लॉक ने0 नौ0 सभागार में किया जन सम्पर्क कार्यक्रम


मुसैयद अली की रिपोर्ट
विकास कार्यों में आ रहे अड़चन हेतू सात सूत्रीय मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर: स्थानीय निकाय  एमएलसी रतन पाल सिंह ने 24 अगस्त 2022 बुधवार को कुशीनगर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया सभागार में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत गण जन प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहरा कर लोकतंत्र का परचम विश्व स्तर पर सम्मान के साथ फहराया है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत गण के मांग व सीएचसी की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराने का प्रयास करूंगा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाकर एमएलसी से अपेक्षा किया कि जनपद में प्रत्येक माह बैठक कर प्रधानों की समस्याओं को दूर कराएं इसके उपरांत सिंह के प्रथम आगमन पर  प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने अंगवस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया और कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विकास कार्यो के मटेरियल आदि के भुगतान में आ रही आर्थिक अड़चनों व विकास कार्यों में उत्तपन्न दिक्कतों को दुर कराएं ।तथा सीएचसी में चिकित्सकों द्वारा क्षेत्रीय गरीब मरीजों के इलाज में हिला हवाली कर रेफर कर कार्य करने वाले दिक्कतों को दुर कराया जाए प्रधान संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला व ग्राम प्रधान गण ने विकास कार्यों व भुगतान आदि में आ रही अड़चनों से सम्बंधित सात सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा तथा उक्त समय अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबु व सुनील कुमार प्रजापति, एवं हाटा के प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया संचालन ग्राम प्रधान राजेन्द्र पाल ने किया मौके पर सभागार में शैलेंद्र सिंह, शत्रुंजय सिंह, सुरेश पांडेय, धीरज तिवारी, शतिष यादव, विकास दुबे आदि उपस्थित रहे।।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन