थाना ने0 नौ0 के अंतर्गत नन्दन छपरा गांव के सामने नहर पर लावारिस बाइक को पुलिस ने ली कब्जे में। जताई अनहोनी की आशंका
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 26 अगस्त 2022 को ग्राम सभा सौरहां बुजुर्ग (नन्दनछपरा) गांव के सामने मुख्य गण्डक नहर पर लावारिस बाइक मिलने से किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। जबकि शुक्रवार की सुबह नहर पर टहल रहे ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त हालत में बाइक के पास रेक्सीन का चप्पल तथा खून के निशान भी देखने को मिला लोगों ने देखा कि नहर के पटरी पर बाइक क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है तथा 1 जोड़ी रेक्सीन का चप्पल तथा खून का निशान है।यह देख ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पाकर डायल 112 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार का कोई अता पता नहीं चल सका है।।
Comments
Post a Comment