शौच के दौरान मे 60 वर्षीय एक व्यक्ति के पैर फिसलने से पोखर में डूबा मिला एक मजदूर के शव
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 27 अगस्त 2022 को बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतारवा थाना क्षेत्र समीप पहाड़ी मझौवा सरेह के पोखर में शनिवार की सुबह एक साठ वर्षीय कृषि मजदूर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान चौतारवा थाना क्षेत्र के पहाड़ी मझौवा गांव निवासी मुनीब मियां का पुत्र गुलटेनी मियां बताया गया इस संदर्भ में मृतक पुत्र शमशुल्लाह मियां ने बताया कि शौच करने गए थे पैर फिसल गया पानी में गिरने से उनकी मौत हो गयी । वही थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment