स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर बॉल विकास आगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं ने ब्लॉक प्रांगण में हर घर ध्वजा रोहण हेतू निकली रैली

 मुसैयद अली की रिपोर्ट 
कुशीनगर: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर घर ध्वजा रोहण  की तैयारी को लेकर देशहित के लिए सभी भारत वासियों ने एक बहुत ही बेहतर आवाज को बुलन्द किया है। जैसा कि जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के बाल विकास परियोजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं द्वारा ब्लॉक के प्रांगण में रैली निकाली गयी जिसमे बॉल विकास परियोजना के कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं ने अपने भारत देश हित व मजबुती के लिए हर घर झण्डा फहराने का आवाज बुलंद किया और उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों का कर्तब्य है कि हम सभी देशवासी अपने अपने घरों पर झण्डा लहराने का काम करें जिसमे मौके पर C D PO सीता देवी की अध्यक्षता में रैली  संपन्न हुई।  साथ में आगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिकाओं की उपस्थिति रही जिसमे शबनम खातून, संगीता तिवारी, मीना देवी, साधना ,सुमन देवी, बहरतुन निशा, लीलावती देवी, मुन्नी ,दुर्गावती मिश्रा, शकुंतला देवी ,आदि की उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन