नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी ठोकर मौके ही पर दर्दनाक मौत अन्य दो घायल
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 13 अगस्त 2022 शनिवार को ग्राम सभा चखनीपुरम छपरा टोला परशुराम छपरा निवासी रामरती देवी पत्नी छांगुर 65 वर्ष जो सुबह रोड़ के किनारे कुछ लोगों के साथ टहल रही थी कि नौरंगिया के तरफ से कप्तानगंज के तरफ जा रहे एक रफ्तार बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को ठोकर मारकर फरार हो गया महिला की तो मौके ही पर दर्दनाक मौत हो गयी। व दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेंज दिया व घायल भुखली देवी 65 व समरुल्लाह 70 वर्ष की प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर मृतक रामरती के लड़के बाहर हैं। जिनके घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दिनेश तिवारी ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।।
Comments
Post a Comment