कोटवा बाजार में फर्जी तरीके से चल रहा है अस्पताल

मुसैयद अली की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा बाजार में साई हॉस्पिटल  6 जून के पहले फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था जबकि आरबीएम न्यूज के प्रदेश प्रभारी के द्वारा आरटीआई से साईं हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की मांग किया गया तो राज सूचना आयोग से सूचना मिलने पर पता चला कि 17-06 2021को न्यू साईं हॉस्पिटल के नाम से रजिस्ट्रेशन हुआ है तथा आरबीएम न्यूज़ के प्रदेश प्रभारी द्वारा जन सूचना 31-3 -2021 को मांगी गई थी इससे यह स्पष्ट होता है कि इनके वहां फर्जी तरीके से ऑपरेशन किया जाता था बिना डॉक्टर का डॉक्टर का नाम इन्होंने बोर्ड पे लिखवाया था वह डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते थे आरबीएम न्यूज के प्रदेश प्रभारी द्वारा जो डॉक्टरों की सूची उन्होंने  रजिस्ट्रेशन में दिया है उससे मांग किया गया था उनकी डिग्री क्या है वह डेली अस्पताल रहते हैं कि नहीं व अस्पताल में सुई जो लगाते हैं। उनकी डिग्री क्या होना चाहिए प्रबंधक द्वारा 2 डॉक्टर और दो पैरा बेट का नाम उन्होंने सूचना में दर्शाया है लेकिन यह चारों व्यक्ति अस्पताल में  नहीं रहते हैं। आज भी इनका बोर्ड कोटवा कप्तानगंज रोड पर साईं हॉस्पिटल के नाम से गाड़ा गया है। जो नियम के विरुद्ध है इनके ऊपर सीएमओ साहब मेहरबान है। बिना रजिस्ट्रेशन के आयुष्मान भारत कार्ड से ऑपरेशन करने की अनुमति दी गई थी जो कानूनी अपराध है। ऐसे हॉस्पिटल वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए इनकी हॉस्पिटल को सील कर देनी चाहिए,जो भविष्य में ऐसा गलत काम ना कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन