वृक्षारोपण कार्य की शुरुवात जल जीवन हरियाली अन्तर्गत मनरेगा से की गई
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 23 अगस्त 2022 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पतिलार में महत्वकांची योजना जल जीवन हरियाली अन्तर्गत मनरेगा से वृक्षारोपण कार्य की शुरुवात की गई जिसने लगभग 10 यूनिट (दो हजार) पौधो का रोपण किया गया | मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना से अनेकों लाभ हमे प्राप्त होते है स्वच्छ हवा से स्वस्थ जीवन मिलता है और साथ ही प्राकृतिक परिवेश में सामंजस्य बना रहता है हम सभी लगातर प्राकृतिक संपदावो का दोहन ही करते आ रहे है जिसका खामियायजा हमलोग को बाद सुखाड़ और अन्य प्राकृतिक आपदावो के द्वारा भुगतने को मिल रहा है जिसका एकमात्र विकल्प अधिक से अधिक पेड़ लगाना है साथ ही उन्होने बताया कि अबकी बार हमलोग फलदार पेड़ो को अधिक लगा रहे है जिससे की हमारे पंचायत के लोगो को फल के साथ ही पेड़ो से रिवेन्यू भी प्राप्त होगा और आगे भी हम पूरी प्राथमिकता से अधिक से पेड़ लगाने वाले है उन्होने यह भी बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण के लाभ के साथ ही पंचायत के गरीब मजदूर महिला पुरुषो को भी रोजगार मिल रहा है मौके पर पीआरएस रघुनाथ प्रसाद वनपोसक सरोज देवी,मीना देवी,सीता देवी, बिजेश शर्मा, दुखंती राम सहित अभय उपाध्याय, ललित राव, राजेश यादव, अशोक राव, कृष्णा पासवान,सुजीत दुबे, दिनकर मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजुद रहे।
Comments
Post a Comment