पिकअप एवं स्कार्पियो की हुई जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे सवार

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट।
बिहार: दिनांक 25 अगस्त 2022 को प0 चंपारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भैरोगंज से छोटकीपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में देउरवा गांव में पिकअप  स्कार्पियो की हुई जोरदार टक्कर जिसमे दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गई है। बताते चलें दुर्घटना साइड लेने के क्रम में एक दूसरे से टकरा गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची भैरोगंज थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ी को खींच कर थाना लायी और थाना लाकर दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि भैरोगंज से छुट्टकी पट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में देउरवा गांव में दोनों गाड़ी तेज रफ्तार में था जो साइड लेने क्रम में एक दूसरे से टकरा गया जिसकी कारण दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई दोनों गाड़ी को खींचकर थाना लाया गया महिंद्रा कंपनी के स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05PB 0838 है जबकि पिकअप में कहीं भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है। दोनों गाड़ियों के मालिक की आपसी सहमति से दोनों गाड़ी को छोड़ दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन