मठियां आलम गांव के सामने खजुरिया शाखा नहर का बांध टुटने से किसानों के खेत मे पानी हुआ जलमग्न
मुसैयद अली की रिपोर्ट
राजस्व विभाग की टीम टुटे हुए नहर के बांध को बंधवाने में लगी हुई है।
कुशीनगर। जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को सुबह मठियां आलम गांव के सामने खजुरिया शाखा नहर का बांध टूट जाने से किसानों के लगभग सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गए यहां तक कि बगही कुटी सम्पर्क मार्ग पर तेज रफ्तार पानी रोड़ से पार बहने लगा ग्रामीणों की सूचना देने पर मठियां आलम के ग्राम प्रधान चन्द्रिका कुशवाहा ने मौके पर पहुंच कर नहर विभाग के जेई को अवगत कराया जबकि अवर अभियंता अनिल कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मंगवाकर टुटे हुए नहर के बांध को बंधवाने में लग गए जबकि खजुरिया नहर के दो दर्जन से ज्यादा शाखा हैं। इस को टूट जाने से शाखों में पानी कम होने लगा। हालांकि ,मठिया आलम,खानुछपरा , बाढ़ जैसे हालात हो गए बतादें कि ग्राम सभा मठिया आलम के ग्राम प्रधान चंद्रिका कुशवाहा व खानुछपरा के प्रधान लालबाबू कश्यप दोनों प्रधानों ने गांव के लोगों और नहर विभाग के अधिकारियों के सहायता से सुबह से ही टुटे हुए नहर के बांध को बंधवाने में लगे रहे। खबर लिखे जाने तक नहर का पैनल पूरी तरह से बंधा नहीं था। प्रयास जारी रहा। इस सम्बंध में नहर विभाग के जेई रविप्रताप सिंह ने कहा है कि इतनी चौड़ी नहर की पटरी है जरूर कोई अज्ञात किसान ने ही काटा होगा इस सम्बंध में राजस्व विभाग के जिलेदार व पर्यवेक्षक से पता लगवाकर अगली कारवाही की जायेगी।।
Comments
Post a Comment