बगहा मे झमाझम बारिश होते ही किसानों के खिल उठे चेहरे
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 28 अगस्त 2022 को बगहा अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से बारिश ना होने के कारण तपती धूप से किसानों के फसल गन्ना धान की खेती पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी किसानों को आब कुछ हल्की बारिश होने के कारण किसानों के फसल देख कर खिल उठे चेहरे।
नही तो किसानो फसल देख बर्बादी के कगार पर आ गया ।था इस बार समय से बारिश न होने के कारण किसानों के चेहरे पर वही उदासी छाई हुई थी
लेकिन बीते दिन शनिवार शाम से मौसम ने ली अंगड़ाई झमाझम बारिश होते ही किसानों के खिल उठे चेहरे।
Comments
Post a Comment