ओवरटेक के चक्कर मे बस और ट्रैक्टर ट्राली सहित गड्ढे मे पलटा
प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 29 अगस्त 2022 को बेतिया जिले लौरिया में एन एच 727 जो बेतिया लौरिया मुख्य मार्ग में जिरिया बंगाली माई स्थान के समीप ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एक नहर के गड्ढे में जा पलटा हालांकि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। कुछ यात्रियों को आंशिक चोट लगने की बात कही जा रही है, लेकिन किसी का इलाज स्थानीय अस्पताल में नहीं हुआ है। विदित हो कि सोमवार को करीब दस बजे लौरिया की ओर से एक ट्रैक्टर के ट्रॉली पर बिजली का पोल लादकर ड्राईवर बेतिया की ओर ले जा रहा था।इसी बीच पीछे से बाल्मिकी बस भी बेतिया की ओर जा रही थी। बस चालक ने ट्रैक्टर से ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ना चाह ही रहा था कि बेतिया की ओर से एक यात्री बस लौरिया की ओर आ रही थी, जहां ट्रैक्टर ट्राली और बस चालक अनियंत्रित होकर नहर वाला गड्ढा में पलट गया इधर स्थानीय पुलिस दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना में लाने का कवायद शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment