चार लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में हुई प्राथमिकी दर्ज

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: 30 अगस्त 2022प0 चम्पारण 
बगहा पुलिस जिला के  चौतरवा विद्युत आपूर्तिष प्रशाखा के जेई डब्लू महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी दल ने चार लोगों के विरुद्ध एक लाख सतासी हजार नौ सौ रुपये की विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं। जेई श्री महतो ने बताया कि गठीत छापेमारी दल में प्रियेश कुंमार, सुजीत कुमार, प्रकाश शाही व शशि गिरी शामिल रहे छापेमारी के क्रम में इंगलिशिया जैनी टोला के महाराज यादव, चंद्राहा के क्रमशः सर्वदन्त तिवारी, शत्रुमर्दन तिवारी व रतन हेल्थ केयर के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इससे उर्जा चोरों में हडकंम्प व्याप्त हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन