सेना नायक श्री कुन्तल किशोर आईपीएस के उपस्तिथि में सेवानिवृत्ति के अवसर पर हुई भावभीनी बिदाई
एम. ए. हक
गोरखपुर: 26वींवाहिनी पीएसी गोरखपुर में अपने जीवन की लंबी और मूल्यवान सेवायें देने के बाद दिनांक 31-08-2022 को
1- मुख्य आरक्षी श्री जयप्रकाश गिरी
2- मुख्य आरक्षी श्री झकरी यादव
जी सेवानिवृत्त हुए इस मौके पर श्रीमान सेनानायक महोदय "श्री कुन्तल किशोर IPS" उपसेनानायक श्री राजेश कुमार यादव, सहा० सेनानायक श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, सूबेदार सैन्य सहायक श्री संदीप यादव तथा शिविरपाल श्री चंद्रप्रताप सिंह सहित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया, मिठाई खिलायी और उपहार दिए तथा पीएसी परिवार के तरफ से उनके उत्तम स्वास्थ्य, दिर्घायु तथा सुखमय जीवन की कामना करते हुए, प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया आपका सभी का योगदान हम सब के लिए प्रेरणास्पद है।
Comments
Post a Comment