कुशीनगर के कृषकों के लिए खुशियों की सौगात

एम. ए. हक
मा0 कृषि मंत्री के प्रयासों से जनपद को मिल रही 55 नलकुपो की सौगात
प्रदेश में 2100 नए नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति
कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
कुशीनगर: दिनांक 30 अगस्त 2022 को बरसात की राह देख रहे जनपद कुशीनगर के कृषकों के लिए खुश होने वाली खबर है। कि माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी के प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 55 नलकूपों की सौगात मिली है। विदित हो कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 2100 नवीन नलकूपों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद कुशीनगर के कृषक सूखे की समस्या को झेल रहे थे। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने की वजह से यहां के फसलों को काफी नुकसान पहुँच रहा था व आये दिन जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कृषकों द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से उठाया जा रहा था इस क्रम में मा0 कृषि मंत्री जी का जनपद दौरा भी हुआ था व उनके  प्रयासों के फलस्वरूप जनपद को 55 नलकूप प्रदान किए गए । इसके माध्यम से  कृषक अपने फसलों के लिए  पर्याप्त सिंचाई की व्यवस्था कर पाएंगे।  कृषकों के  सूख रहे फसलो को नलकूप के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी मा0 कृषि मंत्री ने प्रदेश में इस प्रकार सूखे की समस्या झेल रहे जनपदों को नलकूप प्रदान किए जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। नवीन नलकूपों की स्थापना वित्तिय वर्ष 2022-23 एवं 2023- 24 के मध्य की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन