स्वतंत्रता दिवस का पुलिस लाइन में हुआ भव्य आयोजन
एम. ए. हक
माननीय कृषि मंत्री द्वारा किया गया झंडारोहण
सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगारंग झांकियों की हुई मनमोहक प्रस्तुति
आजादी लंबे संघर्ष, बलिदान त्याग और कुर्बानियों का प्रतिफल है- कृषि मंत्री
गरीबी, अशिक्षा और बीमारी भारत छोड़ो का संकल्प लें -कृषि मंत्री
भारतवर्ष का हर बच्चा राष्ट्र के प्रति समर्पित है- मनीष जायसवाल
15 अगस्त का कार्यक्रम का पूरे जनपद में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है- जिलाधिकारी
हम सब स्वतंत्रता के आदर्श और मूल्यों को आत्मसात करने के लिए उपस्थित हुए हैं- पुलिस अधीक्षक
कुशीनगर: 15 अगस्त को जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस का काफी भव्य आयोजन संपन्न हुआ माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के अवसर पर प्रतिभाग किया गया
इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कृषि मंत्री ने झंडारोहण किया पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब देखने को मिला इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मान व वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न मनमोहक झांकियां भी निकाली गई इस क्रम में कृषि, आईसीडीएस, जिला पंचायत राज, उद्यान समेत कई विभागों की झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित गणमान्य का मन मोह लिया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति गीतों पर स्कूली बच्चों के प्रदर्शन ने मंत्री जी व उपस्थित गणमान्यों तथा जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए माननीय कृषि मंत्री ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपस्थित गणमान्य और जन समूह को हृदय की गहराइयों से बधाइयां देते हुए कहा कि कुशीनगर की धरती से मेरी पहचान है। उन्होंने कहा कि आजादी लंबे संघर्षों, त्याग, बलिदान और कुर्बानियों का प्रतिफल है। इस दौरान हजारों लोग शहीद हुए, आजीवन कारावास भोगे। यह अवसर है उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का जिन्होंने देश की आजादी हेतु अपनी कीमत चुकाई उन्होंने कहा कि देश की 135 करोड़ आबादी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए कृतज्ञता प्रकट करती है। उन्होंने उन व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया जिन्होंने इस देश को दिशा देने का कार्य किया उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर, सामर्थ्यवान बनाने में जिनका योगदान है उनको श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं मा0 मंत्री जी ने भारत को विभिन्न भाषा, बोली, पूजा पद्धति का देश बताते हुए कहा कि विविधता के भीतर एकता के सूत्र में खड़ा होने वाला देश भारत है। उन्होंने कहा कि देश को निरंतर गति देने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री ने किया है। इस क्रम में उन्होनें मेडिकल, रेल कनेक्टिविटी, नई शिक्षा नीति की भी चर्चा की माननीय मंत्री जी ने कहा कि देश के हर कोने में आज तिरंगा है। संपूर्ण देश तिरंगा के सम्मान में खड़ा है। यह हमारे 135 करोड़ जनसंख्या की ताकत और ऊर्जा को प्रकाशित करता है। उन्होंने कहा आने वाली नौजवान पीढ़ी के कंधों पर जिम्मेदारी आने वाली है, और भारत अपनी ताकत के बल पर सामर्थ्य शाली बन रहा है। उन्होंने गरीबी हटाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा कि गरीबी अशिक्षा और बीमारी भारत छोड़ो का संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने कहा कि आज का दिन वैभवशाली है। हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा है और आज पूरा विश्व दिख रहा है कि भारतवर्ष का हर बच्चा राष्ट्र के प्रति समर्पित है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने 15 अगस्त को अच्छे से मनाने का संकल्प लिए जाने का आह्वान किया इस अवसर पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कहा कि 15 अगस्त के कार्यक्रम पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उपस्थित सभी गणमान्य, जन समूह का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की उन्होनें शुभकामनाएं दी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि हम सभी आदर्श और मूल्यों को आत्मसात करने के लिए उपस्थित हुए हैं। यह महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाए इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने जिले के अधिकारियों को जनपद कुशीनगर में हर्षित वातावरण बनाने के लिए बधाई दी तथा कहा कि आज जनपद कुशीनगर तिरंगामय हो चुका है, तथा यहां के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के निर्णय का निरंतर पालन किया जा रहा है। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, माननीय विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, माननीय विधायक हाटा मोहन वर्मा, माननीय विधायक रामकोला विनय गौड़, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी उपमा पांडेय व सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण, जिला महामंत्री भाजपा मार्कण्डेय शाही व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment