रामनगर में नेपाली टोला में शुद्ध पेपजल, सड़क, नाली, नहीं निर्माण होने से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रमोद साह कि रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 07 अगस्त 2022 को बेतिया जिले केअंतर्गत रामनगर प्रखंड सचिव महावीर गुप्ता ने यह बताया,कि यह दो वार्ड का बॉर्डर क्षेंत्र हैं जहां दो वार्ड होने के कारण वार्ड संख्या 01 एंव वार्ड संख्या 02  वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाली के पानी का निकासी नहीं हैं,जहां वर्षा ऋतु होने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रहा हैं सड़क का स्थिति ब से बदतर हैं।
रामनगर नगर परिषद कें अंतर्गत का मामला सामने आया हैं। कि आपको बताते चलें कि जहां 25 वर्षो से नहीं सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति का मुख्य रूप से नहीं हैं। व्यवस्था वहीं इस मामले के प्रकरण में आम आदमी पार्टी के रामनगर प्रखंड सचिव महावीर गुप्ता ने यह बताया कि  यह दो वार्ड का बॉर्डर क्षेंत्र हैं। जहां दो वार्ड होने के कारण वार्ड नं 1 एंव वार्ड नं 2  वार्ड पार्षद के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। सड़क,नाली, शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाली के पानी का निकासी नहीं हैं,जहां वर्षा ऋतु होने के कारण जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रहा हैं सड़क का स्थिति ब से बदतर हैं। मौके पर महावीर गुप्ता कमल जयसवाल,राघु चौधरी,छाठू शर्मा,मोती शर्मा, लक्ष्मन पटेल, सरस्वती देवी,रामपती देवी,सोनी देवी, सावित्री देवी, शैफाली देवी,के साथ दर्जनों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन एवं आक्रोशित लोगों ने यह बताया कि, 11000 वोल्टेज के तार गिरने से दो गाभिंन भैंस एवं एक औरत का मृत्यु हो गया साथ ही साथ एक आदमी अपंग हो कर बार बार बचा वहीं दुसरी तरफ बिजली विभाग के लापरवाही से  11000 वोल्टेज के आने से लोगों में दहशत का माहौल हैं। एवं हवा चलने के बाद जब तार में तार टकराकर कर टूट जाने के बाद स्थानीय लोगों में डर का खौफ हो जाता हैं। एवं जमीन पर गिरने से करंट उठा लेता हैं। जहां विगत दिनों पूर्व में बिजली के तार गिरने से दुर्घटना हो रहा हैं। वहीं इस मामले के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को कई बार लिखित एवं आवेदन दिया मौखिक रूप से सूचना दिया, अभी तक बिजली विभाग की तरफ से इस मामले के संदर्भ में कार्यवाही नहीं हो रहा हैं। हम लोग का जान माल का नुकसान हैं। इस मामला के संदर्भ में बिजली विभाग  आपना ध्यान आकृष्ट करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन