मझौलिया पुलिस ने स्टेशन से अपहृता लड़की को किया बरामद




राजू प्रसाद साह का रिपोर्ट
बेतिया जिला क्षेत्र अंर्तगत
मझौलिया थाना क्षेत्र के मझौलिया रेलवे स्टेशन से कांड संख्या 481/2022 धारा 366ए 363 की अपहृता काल्पनिक नाम प्रिया कुमारी को पुलिस ने मझौलिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर 164 के बयान वास्ते गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया उक्त जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर सिंह ने दी उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर कगली थाना क्षेत्र के बहुआरवा गांव निवासी ब्रजेश साह के पुत्र संजय कुमार को प्राथिमिकी अभियुक्त बनाया गया था उन्होंने बताया कि न्यायालय में पीड़िता ने अपने माता पिता के साथ रहने की बात कही जिसपर न्यायालय ने पीड़िता को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया बताते चले कि उक्त घटना लगभग 1 माह पूर्व घटित हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन