तीन वारंटी के साथ हीं शराब कारोबारी भी गिरफ्तार

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 27 अगस्त 2022 को प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापमारी के क्रम में रुपही चौक से 3 अदद बंटी बबली, फ्रूटी पैक का 200ML का कुल मात्रा 600ML के साथ बृजेश कुमार पिता माया बिन ग्राम हथुहावा थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष साहिद अनवर अंसारी ने बताया कि इस संबंध में काण्ड अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को बगहा जेल भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की छापामारी के क्रम में तीन वारंटी परमा यादव, प्रभु यादव दोनों पिता बदी यादव एवं भोला यादव पिता बलधर यादव तीनो ग्राम मलाही टोला सभी थाना भीतहा जिला प0चम्पारण को गिरफ्तार किया गया है सभी को बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन