ने0 नौ0 सा0 स्वा0 केंद्र के प्रभारी डा0 मंतोष कुमार द्वारा एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन समाग्री का वितरण किया गया

मुसैयद अली की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पर 26 सितम्बर 2022 को एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा क्षय रोगियों को जिला समन्यवक रामबृक्ष गिरी के निगरानी में व CHC प्रभारी डा0 मंतोष कुमार  द्वारा न्यूट्रीशनल समाग्री का वितरण किया गया जिसमे मुगफली का दाना 1 कि0 ग्रा0 भुना हुआ चना 1 कि0 ग्रा0 गुड़ 1 कि0 ग्रा0 चने का सत्तू 1 कि0 ग्रा0 होर्लिक्स 1 कि0 ग्रा0 आदि समाग्री उपलब्ध रहा। वर्ष 2022 में विश्व क्षय रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया के नेतृत्व और परामर्श पर कुशीनगर के टीवी से ग्रषित 50 क्षय रोगियों को एक्शन एड के सहयोग से रामबृक्ष गिरी जिला समन्यवक एक्शन एड द्वारा गोद लिया गया था। उन रोगियों को एक्शन एड टीम द्वारा लगातार दवा का प्रयोग समय से करती रही। व उनके स्वास्थय सुधार हेतू केंद्र से दवा भी उपलब्ध कराती रही। इस अवसर पर सह जिला समन्यवक एक्शन एड, रामअवध, अखिलेश कुमार गौतम, भृगुरासन यादव प्रेरक, संदीप कुमार,ओमप्रकाश  तथा स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन