टेम्पु और ट्रक की टक्कर में टेम्पु मे सवार 5 व्यक्ति बुरी तरह जख्मी
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 सितम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले अंतर्गत बगहा के पशु अस्पताल के सामने समीप ट्रक और टेंपो की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है जिसमें दो की स्थिति गंभीर है सोमवार की देर शाम को एन एच 727 जो बगहा बेतिया मार्ग के अनुमंडलीय पशु अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में बाइक चालक को बचाने के क्रम में टेंपो वाले ने सीधा टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपू में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं घटना के समय मौजूद लोगों ने सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा। जख्मों में मस्तान टोला निवासी साजिद खान, मजीद खान, चौतरवा बड़गांव निवासी अभय कुमार, मडवाडी टोला निवासी गौरव कुमार, परसौनी निवासी प्रिंस कुमार शामिल है। सभी का इलाज डॉक्टर विनय कुमार ने किया इधर इस मामले में पुलिस जांच कर रही है ने बताया कि रेलवे स्टेशन से बगहा के लिए टेम्पु आ रही थी। जिस पर 5 लोग सवार हो गए। जैसे ही टैंपू आगे बढ़ी रिमझिम बारिश शुरू हो गई ।इसी बीच जैसे ही टैंपू पशु अस्पताल के पास पहुंची ट्रक से टकरा गई स्थानीय लोग ने बताया कि कई घंटे से नेशनल हाईवे पर खड़ा था जिस जगह पर हादसा हुआ है यहां पर लाइट नहीं रहने के कारण अंधेरा था अंधेरे के कारण टेम्पु ड्राइवर को ट्रक नही दिखाई दिया। लोगो ने बताया कि ट्रक के द्वारा लापवाही करने की वजह से यह हादसा हुआ।
Comments
Post a Comment