बगहा मे विचित्र मछली देखने को सैकड़ों लोगों की भीड़
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 21 सितम्बर 2022 को बिहार: प0 बगहा पुलिस जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनाचरी गांव में विचित्र मछली को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी हुई है। मछुवारे ने बताया कि मछली के चार आंख तथा एरोप्लेन जैसा उनकी बनावट देख कर लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में लोग इस मछली को देखने आ रहे हैं। वही मछुवारे ने बताया कि पास तालाब में यह मछली जाल में फसी हुई मिली है।
Comments
Post a Comment