पकड़ियार बाजार के समीप खजुरिया शाखा गण्डक नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया  के अंतर्गत पकड़ियार बाजार के समीप खजुरिया शाखा गण्डक नहर में  22 सितम्बर 2022 बृहस्पतिवार को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती की शव पानी में तैरती हुई मिली। जिसकी सूचना थाना नेबुआ नौरंगिया को दी गई सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पर पहुंच कर नहर में तैरती शव को लोगों की मदद से  नहर से बाहर निकलवाया जबकि शव के उपर एक भी वस्त्र नहीं थे मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी शव को निवस्त्र अवस्था में  देख कर लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग चुकी थी शव का शनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतू भेंज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार