जरीना खातून बनी वार्ड संघ की पंचायत अध्यक्ष
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 23 सितम्बर 2022 को बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चंद्राहाँ रूपवलिया पंचायत के सेरा बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को स्थानीय वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव ने की जबकि संचालन रंजीत कुमार राव ने किया इस बैठक में 15 वार्ड सदस्य स-शरीर उपस्थित रहे जबकि अन्य दो वार्ड सदस्य कतिपय कारणों से इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके हालांकि दूरभाष के माध्यम से पल पल की खबरों से अवगत होते रहे इस बैठक में सर्वसम्मति से सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड संख्या 13 की वार्ड सदस्या जरीना खातून पति बिहारी मियां पर भरोसा जताते हुए अपना अध्यक्ष मनोनीत किया तत्पश्चात तालियों की गड़गड़ाहट से नव नियुक्त वार्ड संघ के पंचायत अध्यक्ष जरीना खातून का स्वागत – अभिनंदन किया।इस दौरान जरीना खातून ने कहा कि पंचायत के विकास को ध्यान में रखते हुए वार्ड सदस्यों के अधिकार और कर्तव्य के लिए संघर्ष करूंगी उन्होंने वार्ड सदस्यों से कहा आप लोगों के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता देवी पति संजय यादव, विदेशी बैठा, सुगांधी देवी पति कमलेश यादव, सोना देवी पति घनश्याम यादव , ललिता देवी पति अशोक चौधरी, कृपा देवी पति योगेंद्र राव, रंजीत कुमार राव , जरीना खातून, अमृत राज, सोबराती अंसारी, मरची देवी पति मंगनी मांझी, के अलावें अन्य वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment