किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम अंतर्गत पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें  रासेयो के सभी स्वयं सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पोषण माह 2022 के थीम महिला और स्वास्थ्य व बच्चा और शिक्षा पर अपना वक्तव्य देते हुए श्री धनंजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से छोटे बच्चों और महिलाओं के पोषण संबंधी सुधार के लिए किया जाता है।जिससे कुपोषण की चुनौती का समाधान किया जा सके।प्रधानाचार्य श्री  अश्वनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत अपने आस पास में सभी महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे मे जागरूक करने की जरूरत है। क्योंकि अच्छे पोषण से ही अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है। और अच्छे स्वास्थ्य से अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसी क्रम में रासेयो के छात्रों ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक श्री भूपेंद्र कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री संजय गौतम,सुनील कुमार पांडेय,चंद्रभूषण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन