तेंदुआ/बाघ द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने पर वन विभाग की टीम द्वारा चलाया सघन अभियान
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 23 सितंबर 2022 को
प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2022 की रात्रि को ग्राम हरपुर शोभा माफी छपरा में तेंदुआ/बाघ द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चलाते हुए इस बात की जांच की गई। घायलों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रथम दृष्टया लकड़बग्घा अथव भेड़िया होने की संभावना प्रतीत होती है। प्रभागीय वनाधिकारी ने आसपास के क्षेत्रों के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा स्थानीय ग्राम प्रधान को मार्गों पर बल्ब लगाने एवं घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ करने, समूह में निकलने व सूर्योदय के पूर्व व सूर्यास्त के बाद खुले में शौच न जाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं वृद्ध के प्रति विशेष सावधानी बरती जाए इस प्रकार की किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें इस संदर्भ में क्षेत्रीय वन अधिकारी खड्डा मोबाइल नंबर 9415331232 एवं प्रभागीय वन अधिकारी कुशीनगर मोबाइल नंबर 9838358975 पर भी सूचित किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment