बाइक और साइकिल की टक्कर में दो सवार व्यक्ति घायल
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 25 सितम्बर 2022 को बगहा पुलिस जिले के बगहा के पटखौली ओ पी थाना क्षेत्र के गोइती गांव के समीप चिमनी के पास साइकिल व बाइक की हुई जोरदार टक्कर में दो सवार व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। वही साइकिल सवार ने बताया कि मजदूरी कर के बगहा से सैल्ट्रिग के काम करके अपने घर वापस आ रहे थे कि गोइति गांव के चिमनी के पास एक बाइक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे साइकिल चालक और बाइक सवार दोनो घायल हो गए हैं। परिजनों को सूचना मिली तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया जिसका उपचार चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने किया और बताया कि दोनो व्यक्ति का स्थिति सामान्य है।घायल हुए व्यक्ति की पहचान बाइक सवार स्व दुक्खी बास्फोर के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू बासफोर खिरिया मच्छरगावा के रूप में हुई वही साइकिल चालक के पहचान शेषनाथ चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र चौधरी घर गोइती वार्ड संख्या 16 के रूप में हुई है।
Comments
Post a Comment