रोटरी क्लब के पितृ विसर्जन पर किया पंच पल्लव का रोपण
मुसैयद अली की रिपोर्ट
नदी तट पर स्थित शमसान घाट व नदी की सफाई का चलाया गया अभियान
कुशीनगर: अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा वन विभाग सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सहयोग से नमामि गंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2022 के अंतर्गत कसया के हिरण्यवती नदी तट पर स्थित श्मशान घाट परिसर एवं नदी की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे नदी एवं शमशान घाट परिसर की सफाई की गई। नदी को स्वच्छ रखने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों के द्वारा पितृ विसर्जन पर पंच पल्लव (पीपल, पाकड़, बरगद, आम, गूलर) के पौधे मंत्रोंच्चारण के साथ लगाए गए। मंत्र का उच्चारण महर्षि अरविंद विद्या मंदिर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चंद्रिका शर्मा ने किया। और बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार पंच पल्लव को देवक के रूप में धारण करने वाले कुलों में इसका उपयोग विवाह, अंतिम संस्कार और अन्य महत्वपूर्ण संस्कारों के लिए किया जाता है।
रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ0 एमएच खान ने बताया कि अंत्येष्टि स्थल में आने वाले लोगों को भविष्य में इन पौधों की शीतल छाया मिलेगी। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब कुशीनगर के इस कार्य में वन विभाग एवं नगर पालिका कुशीनगर के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ नगर के बौद्धिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिसमे नगर पालिका कुशीनगर के अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त, क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया अखिलेश कुमार दुबे, रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ0 एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, निदेशक राजीव जायसवाल, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक अंकुर तुलस्यान, पौधारोपण संयोजक डॉ पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, दुर्गेश चतुर्वेदी, शम्भू कुशवाहा एवं हसमुद्दीन अंसारी, दिनेश तिवारी भोजपुरिया नगर पालिका कुशीनगर के स्वच्छता प्रभारी श्रवण तिवारी, परवेज आलम, समाजसेवी उमेश चंद्र गुप्ता वन दरोगा संतोष सिंह, पारसनाथ, वनरक्षक नंद राव, टिंकू यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment