नई दिशा के सदस्यों ने शहीद स्मारक की साफ सफाई को जन अभियान चलाने का किया प्रयास

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: रविवार दिनांक 25 सितंबर 2022 को कसयां नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व शहीद प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य अनवरत किया गया आप को बतादें कि नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार की भांति सितंबर माह के अंतिम रविवार को संस्था के अंग डॉ0 अनिल सोनी के संयोजन में कसया नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा की साफ-सफाई व धुलाई करते हुए भावांजलि भेंट किया। साफ-सफाई करने वालों में संस्था उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, व्यापारी नेता राजन कुमार जायसवाल इत्यादि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। जैसा कि नई दिशा के सदस्यों द्वारा नवंबर 2019 से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कसया नगर स्थित शहीद स्मारक स्थल व शहीद प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य अनवरत किया जा रहा है। इस संबंध में संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि आज का आजाद भारत शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देन है। इनके योगदान को देखते हुए ही सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर इनकी स्मृति में स्मारक व प्रतिमाएं इत्यादि स्थापित की गई। किंतु दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि हम सब ने इन्हें केवल कुछ महत्वपूर्ण तिथियों तक ही सीमित कर रखा है। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अनिल सोनी ने उपस्थित सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि साफ सफाई के इस कार्यक्रम को जन अभियान बनाते हुए शीघ्र ही पूरे जनपद में इसका व्यापक प्रसार किया जाएगा। जिससे लोगों के अंदर राष्ट्रनायकों के प्रति स्वाभाविक श्रद्धा की भावना पैदा हो।।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन