बथावरिय शेरा बाजार राम जानकी मंदिर परिसर में कुश्ती का हुआ आयोजन

प्रमोद साह की रिपोर्ट 
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 20 सितम्बर2022 को बथवारिया बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा रुपवलिया पंचायत के शेरा बाजार राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता में बक्सर की शिवांगी ने इलाहाबाद के रौशनी को पटखनी देकर कुश्ती प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शको ने तालियां बजाकर कर महिला पहलवानों की स्वागत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। हरियाणा की सपना यादव को बनारस की पिंकी ने पटखनी देकर बाजी मारी। गोरखपुर की खुशी ने लखनऊ की राधा को पटखनी मार कर दंगल को रोमांचक बना दिया। तथा दर्शकों से खुब बहाबाही लूटी। महिला पहलवानों  की शानदार मुकाबले व प्रदर्शन को देख दर्शक खुब तालियां बजाकर दमदार स्वागत किया। सतन पहलवान , आत्मा पहलवान , राजहरण पहलवान ने पटखनी देकर बाजी मारी। तथा दर्जनों की संख्या में मौजूद महाराष्ट्र , गुजरात , दिल्ली , हरियाणा , उतर प्रदेश , नेपाल व बिहार के नामचीन पहलवानों ने अपनी कला व अभिनय की प्रदर्शन किया। तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन बथवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ,मुखिया प्रतिनिधि नदलाल प्रसाद , मुखिया हरेनाम यादव , रामाकांत पहलवान , मेला अध्यक्ष रामधनी यादव, बीडीसी सर्वजीत पटेल ,नन्हक यादव , सरपंच विनोद यादव मुनीब मियां , पैक्स अध्यक्ष सुदामा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि आधुनिकता की इस दौर में दंगल विलुप्ति के कगार पर है। सरकार को चाहिए की युवा पीढ़ी को कुश्ती प्रतियोगिता से जोड कर उनके उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपने को साकार करें। जिससे युवा वर्ग को रोजगार की अवसर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विजेता उप विजेता पहलवानों को मेला समिति के तरफ से पुरस्कृत किया गया। मेला समिति के अध्यक्ष रामधनी यादव व सरपंच विनोद यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बथवरिया थाना की पुलिस मौके पर मुस्तैद रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन