मकान की छत का ढ़लईया कर लौट रहे मिक्सर मशीन की पहिया टूट कर पलट जाने से तीन लोग हुए घायल

मुसैयद अली की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 22 सितम्बर 2022 बुधवार शाम छः बजे सौरहां बुजुर्ग निवासी महेन्द्र साहनी की मिक्सर मसीन का पहिया टुट कर पलट जाने से तीन लोग हुए घायल आप को बतादें कि  दर्जनों लोग बेलवां घाट से छत की ढ़लईया कर लौट रहे ढ़ोलहां से बड़ी गण्डक नहर पकड़कर नन्दन छपरा के तरफ आ रहे थे कि नन्दन छपरा पुल से पहले कुछ ही दुरी पर मिक्सर मसीन का पहिया अचानक टुट कर पलट जाने के कारण ट्रैक्टर पर बैठे दर्जनों लोगों में से राकेश पुत्र गुनई, छोटू पुत्र श्री किशुन व शिवकुमार निवासी सौरहां बुजुर्ग तीन लोग घायल हो गए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पलटे हुए मिक्सर मसीन को सीधा कराकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया भेजवाया उक्त मौके पर गस्त कर रहे थाना नेबुआ नौरंगिया की पुलिस सोनू कुमार व धर्मेन्द्र यादव ने मौके का जायजा लिया जिससे यह पता चला कि गनीमत रही कि रोड़ ही पर मिक्सर मसीन पलटने के कारण  बड़ी घटना से बाकी लोग बच गए।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन