ग्राम प्रधान मड़ारबिन्दवलिया ने 15 सदस्यों को एकत्रित कर मीठा वितरित किया गया
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में ग्राम प्रधान रविंदर यादव के द्वारा अपने 15 सदस्यों को एकत्रित कर शुभ दीपावली पर मीठा वितरित किया गया सदस्यों में खुशी की लहर रही तथा शुभ दीपावली पर लक्ष्मी जी का गुड़गांन गाये तथा सभी सदस्य विचार विमर्श किए सभी सदस्यों में खुशी की लहर रही तथा हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment