बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देने की बनी योजना
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 18अक्टूबर 2022 को प0 चम्पारण बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा गंगा बेसिन के जलीय जीवों के नियमित संरक्षण व प्रबंधन हेतु जागरूकता को ले पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विभाग के परियोजना सहायक प्रिया प्रजापति ने कहा कि गंडक नदी के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की योजना बनी है। जैसे एलईडी बल्ब निर्माण, मोंमबती ,अगरबती, जैविक खाद व मूज से बनाए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के लिए महिला व पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जागरूकता के बाद अगले माह में लोगों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इससे बेरोजगारी दूर करने के आलावा गरीबी दूर करने को बल मिलेगा इस अवसर पर पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र, उप मुखिया दिलीप यादव, वार्ड सदस्य क्रमशः रवींद्र यादव, विशाल कुमार, बबलू कुमार, अभय कुमार उपाध्याय, अशोक राव, नथुनी शुक्ल समेत दर्जन भर लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment