नयी दिशा ने एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों को लिया गोद-
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के शिक्षकों एवं प्रबुद्धजनों ने किया सहयोग हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा भठही बाबू में हुआ आयोजन नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा गुरुवार को हाटा विकास खंड के ग्राम सभा भठही बाबू पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के शिक्षकों एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों का सहयोगी बनकर उन्हें गोद लिया गया और दवा चलने के दौरान प्रति माह मरीजों से मिलकर निर्धारित पोषण सामग्री जिसमें मूंगफली, सत्तू, गजक, भूना चना, गुड़, बोर्नविटा इत्यादि सम्मिलित है भेंट करते रहने की बात कही गयी। इन मरीजों में क्षेत्र के भठही बाबू, चुरामन छपरा, पतया, अहिरौली राय, खड्डा, बकनहा, चिरगोड़ा, गोबरही, कुरहवाँ, परेवाटार, चेगौना, नटवलिया इत्यादि गांवों के लोग रहे। मरीजों का सहयोगी बनने वालों में संस्था अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल, डॉ0 कुमुद त्रिपाठी, डॉ0 राम भूषण मिश्र, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, गिरिजेश त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, डा0 ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान खड्डा विजय कांत मिश्र इत्यादि शामिल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ0 कुमुद त्रिपाठी ने कहा कि टी0बी0 का इलाज पूर्ण रूप से संभव है, बशर्ते मरीज नियमित रूप से दवा लेते रहें और चिकित्सक के संपर्क में बने रहें। उन्होंने मरीजों का सहयोगी बनें लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि सबकी जिम्मेदारी है कि मरीजों के नियमित संपर्क में बने रहें और पोषण सामग्री भेंट करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 अमृतांशु शुक्ल ने कहा कि टी0बी0 कलंक नही है और यह किसी को भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को दवा के साथ साथ समाज से भावनात्मक सम्बल की भी जरूरत है। संस्था अध्यक्ष डॉ0 सीमा त्रिपाठी ने कहा कि पोषण सामग्री संस्था सदस्य नियमित रूप से प्रतिमाह पहुंचाते रहेंगे ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू ने अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया। आभार संयोजक आशुतोष मिश्र व संचालन सत्येंद्र मिश्र द्वारा किया गया इस अवसर ग्राम प्रधान पतईं डिम्पल पांडेय, नरेंद्र त्रिपाठी, पेशकार गोंड़, आशुतोष मद्देशिया, किशन यादव, कृष्णमोहन, हेमंत मिश्र, कन्हैया मिश्र, जगदीश, देवानंद, विनीत शुक्ल, विकास राय, धीरज राव, प्रकाम्य चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, संजय पांडेय, संस्था उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment