मानक बिहीन बन रहा प्रसव केन्द्र विभाग मौन

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा विजयपुर व आलम मठिया मे बन रहा प्रसव केंद्र मानक बिहीन काम हो रहा है। तीन नंबर का ईट लग रहा है। तथा सीमेंट में अधिक वालू का प्रयोग किया जा रहा है। वह प्रसव केंद्र ज्यादा दिन न चल के बीच में ध्वस्त हो जाएगा नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक में प्राप्त सूत्रों के अनुसार पता चला है। कि ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया में 12 केंद्र का बजट आया हुआ है। इस संबंध में सीएमओ कुशीनगर से दूरभाष से बात हुई थी तो उन्होंने बताएं कि हम इसकी जांच जेई को भेजकर कराते हैं। अब देखना है। कि सीएमओ साहब कब तक भेजकर इस प्रसव केंद्र का जांच कराते हैं। और क्या कार्रवाई करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन