वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी ने मनाई दिवाली
एम. ए. हक
वृद्धजनों संग मनाते हैं प्रत्येक त्यौहार
दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर कसया स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने दीपावली की खुशियों को साझा किया इस दौरान वृद्धजनों ने संस्था के सदस्यों के साथ पूरे कैम्पस में दीप जलाकर जहां दीपपर्व की खुशियां मनाई, वहीं फुलझड़ी, चरखी व गुज्जे (अनार) को जलाकर खूब आनंद लिया। इसके साथ ही रोटरी के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों को सहभोज करा मिष्ठान व फल वितरित किया गया रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब दीपोत्सव मनाने वृद्धाश्रम में पहुंचे हैं। और वृद्धजनों के साथ खुशियों का आदान-प्रदान किया है। रोटरी के सचिव वाहिद अली ने बताया कि रोटरी प्रत्येक त्यौहार वृद्धजनों के साथ मना कर उनको अपनेपन का एहसास दिलाती है। कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, गौरव मद्धेशिया, दुर्गेश चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव, उमेश चंद्र जयसवाल कुन्नू, समीर अहमद, रिजवान अहमद, मनोज मिश्रा एवं आदिल के अलावा वृद्धाश्रम में कार्यरत विकास श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, रामवती, बड़े लाल गुप्ता, सुजीत दास एवं सरिता के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment