दो बाइक के लड़ने से हुआ भीषण एक्सीडेंट
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद महाराजगंज के कोठी भार थाना के अंतर्गत बन्नी ढाला के सरकारी अस्पताल के सामने रोड पर दोनों बाइक आमने-सामने में भीषण एक्सीडेंट हो गया दोनों चालक जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के धर्मराज पुत्र नन्दला चौहान लोनिया पट्टी उम्र लगभग 30 वर्ष व राजू चौहान पुत्र रामविलास चौहान भूड़ामड़ार उम्र लगभग 30 वर्ष है दोनों को बहुत ज्यादा चोटें लगी हुई है इन दोनों गाड़ियों का नंबर क्रमशः up57 बी0सी0 7949 व up 57 aw 3889 है। दोनों व्यक्तियों को पुलिस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली एंबुलेंस से भिजवाया गया है।
Comments
Post a Comment