चौतरवा की पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध बालू खनन मे बालु लदा पांच बैलगाड़ी किया जप्त खनन माफियाओं में मचा हडकंप
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 22 अक्तूबर 2022 को बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने बैलगाड़ी पर लदा हुआ पांच बैलगाड़ी को जब्त की है।पुलिस बालू माफियाओं के विरुद्ध लगाम लगाने और नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान शुरु कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरदी नादवा पंंचायत स्थित नदी से अवैध रुप से बालू खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में शुक्रवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाई गई जहां पांच बैलगाड़ी पर लदा बालू पकड़ा गया थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों बैलगाड़ी को जब्त कर लिया गया है। तथा अवैध बालू खनन मामले में खनन विभाग पश्चिम चम्पारण बेतिया को कार्रवाई करने हेतु भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध माफियाओं में हडकंप मच गया है। उन्होंने बताया कि हरदी-नादवा पंंचायत के वार्ड संख्या 0 5 कौलाची गांव से अवैध रूप से बालू लदे पांच टायरों को जब्त किया गया चौतरवा थाना पुलिस द्वारा चलाई जा रही अवैध बालू खनन के विरुद्ध अभियान से अवैध कारोबारियों मे हड़कंप मचा है।
Comments
Post a Comment