विद्युत विभाग के जेई ने उपभोक्ता पर बंधक बनाकर मारपीट करने का झूठा किया एफ आई आर
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 16 अक्तूबर 2022 को गृहिणी ने अश्लील हरकत अभद्र भाषा तथा चोरी का आरोप लगाकर थाने में दिया आवेदन बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा पुलिस जिला के लौकरीया थाना अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत के धिरौली गांव में शनिवार की दोपहर बाद बिद्युत विभाग के जेई व कर्मियों के साथ एक उपभोक्ता के उलझने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बिजली विभाग के तरफ से तथा उपभोक्ता के तरफ से एक-दुसरे पर विभिन्न आरोपों के साथ अलग-अलग आवेदन स्थानीय लौकरीया थाना में दिया गया है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता डब्ल्यू महतो ने लौकरिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि उपभोक्ता के द्वारा बिजली की शिकायत पर मैं अपनी टीम के साथ उपभोक्ता रंजन दुबे के घर पहुंचा तथा जांच करने का कोशिश किया तो उन लोगों के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट व बंधक बनाकर मेरे जेब में रखे ₹5200 निकाल लिया गया वहीं उपभोक्ता रंजन दुबे की मां विद्यावती देवी अपने आवेदन में लिखा है कि कनीय विद्युत अभियंता डब्लु महतो अपने अधीनस्थ विद्युत कर्मियों के साथ मेरे घर पहुंचे तथा गृहस्वामी के बारे में पूछें। मेरे द्वारा बताया गया कि अभी घर पर नहीं है तब उन्होंने गाली देते हुए कहा कि तुम लोग अधिक बिजली का इस्तेमाल करते हो तथा बिल आने के बाद आवेदन देते हो। इस दौरान उन्होंने आवेदिका से अश्लील शब्दों में कहा कि तुम मेरी बात मान जाओ तो तुम्हारा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा जिसका आवेदिका के द्वारा विरोध किया गया तो कनीय अभियंता ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे आवेदिका के सीने में चोट लग गई। विद्यावती देवी के लिए आवेदन के अनुसार इस बीच किसी विद्युत कर्मी के द्वारा उनके गले का मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब ₹25000 थे उसको निकाल लिया। इस बीच किसी अन्य विद्युत कर्मी के द्वारा उनके घर में रखें एक पेटी को भी उठा लिया गया जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज व कागजातों के साथ ₹55000 नगदी रखा गया था। आवेदिका के अनुसार इतना सब होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा शोरगुल सुनकर पीछे खेत में कार्य कर रहे उनके पति पत्रकार उमेश दुबे पहुंचे मौके पर पहुंचे। आवेदिका ने थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि कौन यह विद्युत अभियंता के इस कुकृत्य से मुझे आर्थिक शारीरिक व मानसिक क्षति हुई है। उचित जांच कर मुझे न्याय मिले।
प्राप्त सूचना के अनुसार पिपरा धिरौली निवासी सह विद्युत विभाग के उपभोक्ता रंजन दुबे की बिजली बिल अगस्त के महीने में करीब ₹5500 आया हुआ था।जिससे उपभोक्ता परेशान हो गया तथा उसके पिता पत्रकार उमेश दुबे ने एक आवेदन लेकर बगहा के पनसेरवा बर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में 12 सितंबर को पहुंचे। जहां उन्होंने आवेदन को देते हुए कहा कि मेरे द्वारा प्रत्येक महीने बिजली बिल की राशि जमा कर दी जा रही है तो इतना अधिक बिल आने का क्या कारण है। जिस पर विभाग के द्वारा जांच करने की बात कही गई थी। शनिवार के दिन विद्युत विभाग के द्वारा पठखौली थाना अंतर्गत पटेहरा में राजस्व संग्रह तथा विपत्र सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके पश्चात कनीय विद्युत अभियंता डब्लू महतो अपने अधीनस्थ विद्युत कर्मियों के साथ आवेदक के घर जांच करने पहुंचे हुए थे। जहां पर आवेदक उमेश दुबे खेत में का कार्य कर रहे थे। उनके बड़े पुत्र सह उपभोक्ता रंजन दुबे अपनी पत्नी के दादाजी का अंतिम संस्कार के लिए वाल्मीकि नगर गए थे तथा दुसरे पुत्र पिछले कई दिनों से नेपाल गया हुआ है। जिस कारण घर में कोई पूरुष सदस्य ससमय उपस्थित नहीं था और इस तरह की घटना हुई।
Comments
Post a Comment