राजस्व टीम व पुलिस बल के द्वारा वालकेशा देवी पत्नी पारस को पट्टे की जमीन कब्जा दिया गया

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में आज दिनांक 31-10-2022को राजस्व टीम पुलिस बल के सहयोग से बाल केशा देवी पत्नी स्वर्गीय पारस ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया तप्पा नौगांवा परगना सिधुआ जोबना तहसील पडरौना जनपद कुशीनगर के आवेदिका बालकेशा देवी पत्नी पारस के द्वारा दिये गयेआवेदन पत्र जो आराजी नम्बर 3510/0.016 हे0 3511/06/0.045 हे0 कृषि पट्टा पर कब्जे के सम्बंध में था उसकी मौके राजस्व पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त गाटो का सिमांकन कर राजेंद्र पुत्र जिवधन व पवन पुत्र लाली द्वारा रखे गये अवैध झोपड़ी को जे0सी0बी0द्धारा हटवा दिया गया है तथा कृषि पट्टे दार बालकेशा पत्नी स्व0पारस को कब्जा दखल दे दिया गया है कब्जा दखल में उपस्थित राजस्व टीम ब्रह्मामा सिंह रा0नि0 पकड़ियार,राम अवध प्रसाद प्र0 नि0 विशुनपुरा, रमेश प्र0नि0 जटहा, राम चन्द्र प्रसाद लेखपाल, योगेन्द्र लेखपाल,नीरज दूबे लेखपाल, संतोष गुप्ता लेखपाल,पवन वर्मा प्रथम लेखपाल,उस्मान गनी लेखपाल, अमित यादव लेखपाल,शीतल सिंह लेखपाल, अविनाश प्रताप राव लेखपाल, हरी लाल वर्मा लेखपाल,धन्नजय पाण्डेय लेखपाल वह पुलिस बल सी0ओ0खडडा संदीप वर्मा, एस0 एच0 ओ0 अतुल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश क्राईम एस0 एच0 ओ0 एस0 आई0 उमेश यादव और भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन