सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत, चार घायल गम्भीर

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर शुक्रवार की सायं पचफेड़ा चौराहे के पास दो बाइको के आपसी भिड़ंत में रोड़ पर गिरे घायलों को अचानक एक मालवाहक वाहन के कुचलने से एक युवती की मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। -
खोटही दिवान टोला निवासी अरबाज 18 वर्ष, रेहाना 16 वर्ष, अकरम 12 वर्ष एक ही बाइक पर सवार हो पकड़ियार दवा लेने जा रहे थे अभी वह नौरंगिया - कप्तानगंज मार्ग पर स्थित पचफेड़ा - बगही मोड़ पहुंचे थे की पकड़ियार के तरफ से आ रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई जिसमें घिनहुआ निवासी मोहन उनकी साली सरिता 18 वर्ष व भतीजी नैना भी चोटिल हो गयीं दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए उसी दौरान कप्तानगंज की तरफ से आ रही चार पहिया मालवाहक ने रोड़ पर घायल पड़ी सरिता को कुचल दिया गम्भीर अवस्था में सरिता और मोहन को कप्तानगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टर ने सरिता को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल अरबाज और मोहन को गम्भीर हालत देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया रेहान का इलाज कसया में परिजन करा रहे हैं। दुर्घटना में तीन वर्षिय नैना पुरी तरह से सुरक्षित हैं। जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार