चार दिवसीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है छठ
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 30 अक्तूबर 2022 को बिहार में छठ महापर्व का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दिवसीय सूर्यापासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को वर्तियो ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामना पूर्ण होने को मांगी वही बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बसवरिया के मुखिया रौशन तिवारी एव बी , डी, सी, प्रतिनिधि प्रमोद साह, वार्ड संख्या 11 मुन्ना पटेल, वार्ड संख्या 12 के धनधर पटेल, वा वार्ड संख्या 13 जाहिर गद्दी ने पूरे पंचायत के जगह जगह छठ घाट पर जाकर छठ पूजा में शामिल हुए और जन संपर्क किए और व्रत करने वाले भक्तों से आशीर्वाद लिए वही साथ में इन्दल यादव, बाबूसाहेब यादव, अजय यादव, बिपिन यादव, उमेश पटेल, कृष्णा चौधरी, हरेंद्र पाल, कन्हैया चौधरी, एव ग्रामीण भी साथ मैजुद रहे।
Comments
Post a Comment