गला रेत कर हत्या मामला मे एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को बगहा पुलिस जिले के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र के मच्छहा गांव के सरेह में विगत 9 अक्टूबर 2022 को महिला के गला रेत हत्या मामले मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है। मामले के जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के माछहा गांव के सरेह में धान के खेत के किनारे 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। जो थाना क्षेत्र के मछहा गांव निवासी जवाहिर बैठा की 30 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी के रूप में की गई थी उक्त मामले मे कांड संख्या 182/22 दर्ज  की गई थी जिसको लेकर पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई थी शुक्रबार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक आरोपी प्रमोद यादव पिता प्रकाश यादव ग्राम चन्दरपुर मलाही टोला को गिरफ्तार किया गया है। जिसे शनिवार को बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन