पुलिस फोर्स द्वारा छठ घाट का किया गया निरीक्षण
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के क्रांति चौराहा के घाट पर पुलिस फोर्स द्वारा छठ घाट का निरीक्षण किया गया तथा रोड पर फ्लैग मार्च किया गया त्यौहार को देखते हुए अमन और शांत को कायम रखते हुए फ्लैग मार्च किया गया और चौकी प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा हिदायत दिया गया की छठ पर्व में जो व्यक्ति खुराफात किया तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मी हे0 कास्टेबल श्री रामानन्द चौहान, का0 आशुतोष मिश्रा, का0 राकेश यादव, का0 मुकेश यादव, का0 मिथिलेश मौर्या,का0 अनिल यादव व साथ में चौकीदार हरी प्रसाद सामिल रहे।
Comments
Post a Comment