योगापट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण,बेतिया जिला में दिनांक।13 अक्तूबर 2022 को बेतिया जिला के अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र में समय करीब 08:30 बजे सुबह में योगापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी अहिरौली गाँव में मोटरसाईकिल पर सवार एक अपराधी द्वारा घर में घुस कर  राजाबाबु पटेल, उम्र 32 वर्ष एवं विजय पटेल, उम्र 36 वर्ष दोनों पिता- शम्भु पटेल को गोली मार कर घायल कर दिया वही सूत्र दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गोली मार कर भागने के क्रम में उक्त अपराधी द्वारा रास्ते में आये लोगो पर भी अपने दोनों हाथों में लिए हथियार से फायरिंग किया गया, आगे श्री वर्मा ने बताया कि दो ग्रामीण सुघन मांझी, उम्र 55 वर्ष, पिता शम्भु मांझी एवं रूस्तम अंसारी, उम्र 35 वर्ष पिता सदीक मियाँ, गोली लगने से घायल हो गए ,फायरिंग कर भागने के क्रम में वह अपराधी गन्ना के खेत में छुप गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया एवं योगापट्टी थाना द्वारा ससमय घटनास्थल पर पहुँच कर स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से फायरिंग करने वाले अभियुक्त रंजीत पटेल, उम्र 22 वर्ष पिता रमेश पटेल. सा०-लपटही कुर्मी टोला, थाना-मनुआपुल ओ०पी०,  को एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, और एक गोली (8 एम0एम0 ) 03 खोखा (7.65 एम0एम0 ) एक बैग एवं एक मोटरसाईकिल के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अधिकारी को इस घटना का कारण :- जॉच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति रंजीत पटेल की माँ लगभग 10 वर्ष पहले विजय पटेल के साथ भाग गई थी। रंजीत पटेल, विजय पटेल दोनो ममेरे फुफेरे भाई है। रंजीत पटेल के पिता के द्वारा दुसरी शादी कर ली गई है। इसी बात को लेकर रंजीत पटेल अपने फुफेरे भाई को जान से मारने की नियत से उसके गाँव गया था, जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। वर्तमान में रंजीत पटेल की माँ और विजय पटेल के संबंध के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है।घायल व्यक्तियों का ईलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि उक्त घटना में एक ही व्यक्ति सम्मिलित है, फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा हर बिन्दु पर गहनता से जाँच की जा रही है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर कैम्प किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन